
तिरुपति धाम में 8 से 14 अक्टूबर तक चलेगा ब्रह्मोत्सव, दिव्य झांकियां देखकर दंग रह जाएंगे श्रद्धालु
हिसार, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर व दक्षिण भारतीय संस्कृति को एकसूत्र में पिरोने वाले श्री तिरुपति बालाजी धाम में 8 से 14 अक्टूबर तक चलने वाले ब्रह्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इस सात दिवसीय ब्रह्मोत्सव में श्रद्धालुओं को हर रोज सुबह व सायं दिव्य वाहनों पर निकलने वाली झांकियों के दर्शन होंगे। इसके साथ ही विशाल व नक्काशीयुक्त दिव्य रथ के दर्शन का भी अवसर मिलेगा। इस ब्रह्मोत्सव में हरियाणा के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी काफी संख्या में श्रद्धालु हिस्सा लेंगे। भगवान श्री वेंकटेश जी की अनुकंपा से और परम पद प्राप्त जगदगुरु त्रिदंडी जीयर स्वामी जी के आशीर्वाद से यह भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अनंत श्री विभूषित सर्वश्री नारायणाचार्य जी महाराज का सान्निध्य व मार्गदर्शन रहेगा।अग्रोहा रोड पर लांदड़ी टोल प्लाजा के पास स्थापित तिरुपति धाम में आयोजित होने वाले ब्रह्मोत्सव के पत्रक का लोकार्पण हिसार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस दौरान तिरुपति धाम से जुड़े ट्रस्टी व सदस्यों ने ब्रह्मोत्सव की विस्तृत जानकारी भी साझा की। इस अवसर पर तिरुपति धाम की संचालन समिति सदस्य श्याम नारायण गुप्ता, राजीव बंसल, विपिन गोयल, रघुवीर गोयल, रामनिवास अग्रवाल सीए, राजेंद्र लोहिया व पुरुषोत्तम सिंगला सहित रमेश जिंदल, राधेश्याम सैनी, मोतीराम कंसल, राजेश सैनी, अशोक गंगवा वाले, वी. के. जैन, विक्रम गर्ग व बलबीर बंसल सहित काफी संख्या में ट्रस्टी व सदस्यगण मौजूद रहे।रामनिवास अग्रवाल सीए व राजीव बंसल ने रविवार काे बताया कि ब्रह्मोत्सव की शुरुआत 8 अक्टूबर को श्री विष्वक्सेन जी द्वारा मार्गावलोकन का विधान पूरा करने के साथ होगी। सात दिनों तक हर रोज अलग-अलग सवारी के दर्शन करना श्रद्धालुओं के लिए अलग ही अनुभव होगा। पूर्ण कोठी की सवारी, शेष वाहन की सवारी, गरुड़ जी की सवारी व हनुमान जी की सवारी निकाली जाएगी। इसके साथ ही 42 फुट ऊंचे सोने के श्री गरुड़ स्तंभ, बलिपीठम्, श्री तिरुपति यज्ञशाला, श्रीनिवास गोशाला, पवित्र पुष्करणी एवं 71 फुट ऊंचे गोपुरम का दर्शन भी भक्तगण कर पाएंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
