

चंपावत, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चंपावत। उत्तराखंड राज्य की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ को रजत जयंती के रूप में मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें 1 से 11 नवंबर 2025 तक चलने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह की रूपरेखा तय की गई।
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि यह 11 दिवसीय आयोजन जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनभागीदारी के साथ मनाया जाएगा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राज्य की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए नागरिकों में गर्व और एकता की भावना जागृत करना है।
समारोह के मुख्य कार्यक्रमों में 1 नवंबर को स्वच्छता अभियान और एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण शामिल है। 2 नवंबर को खेल प्रतियोगिताएं और नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई जाएगी, जबकि 3 नवंबर को पशु स्वास्थ्य शिविर और रोजगार दिवस का आयोजन होगा।
4 से 8 नवंबर तक कृषक गोष्ठी, महिला सशक्तिकरण सेमिनार, रोजगार मेला, राज्य आंदोलनकारियों व वीर नारियों का सम्मान और दीपोत्सव जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
राज्य स्थापना दिवस के मुख्य अवसर पर 9 नवंबर को चंपावत के गोरल चौड़ मैदान में एक भव्य समारोह होगा। इसमें योग शिविर, रक्तदान शिविर, विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और बैंड प्रदर्शन शामिल होंगे।
इसके बाद 10 नवंबर को बायर-सेलर मीट का आयोजन किया जाएगा। 11 नवंबर को फ्रंटलाइन वर्करों के सम्मान और मीडिया प्रसारण के साथ इस 11 दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सभी कार्यक्रम समयबद्ध और प्रभावी ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए। बैठक में दर्जाधारी मंत्री श्याम नारायण पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद सामंत, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती सहित जिला स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी