
गुवाहाटी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । दिवाली का उत्साह समाप्त होने के साथ असम अब छठ पूजा की तैयारियों में जुट गया है। गुवाहाटी में प्रशासनिक अधिकारी ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे तैयारी तेज़ कर रहे हैं। सूर्य देव को समर्पित चार दिन का यह त्योहार शनिवार को शुरू हुआ और 28 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें राज्य भर में नदी और जलाशयों के किनारों पर हज़ारों भक्त आराधना के लिए जुटेंगे। गुवाहाटी में अधिकारियों ने महापर्व छठ के दौरान सुरक्षा और सही मैनेजमेंट करने के लिए ब्रह्मपुत्र घाटों का देर रात तक जायजा लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूजा कमेटियों, नदी पुलिस, स्टेट डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फ़ोर्स (एसडीआरएफ) और नेशनल डिज़ास्टर रिस्पॉन्स फ़ोर्स (एनडीआरएफ) के साथ कोऑर्डिनेशन में डिटेल्ड सुरक्षा प्लान बनाए गए हैं। अधिकारियों ने कहा कि हमने नदी के किनारे सभी इंतज़ामों की समीक्षा करके सुरक्षा के उपाय बढ़ा दिए हैं। पानी के लेवल पर करीब से नज़र रखी जा रही है। हमारा मकसद यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालु बिना किसी घटना के अपने त्यौहार को मना सकें। प्रशासन ने बड़े घाटों पर पूजा करने वालों की उम्मीद के मुताबिक भीड़ को संभालने के लिए ट्रैफ़िक मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी भी बताई हैं। शहर में कई खास जगहों पर सफाई और बैरिकेडिंग का काम पूरा हो गया है।
इस बीच छठ महापर्व के मद्देनजर गुवाहाटी के फैंसी बाजार में लोगों को आज फल समेत अन्य सामानों की खरीददारी करते देखा गया। विक्रेताओं का कहना है कि सामानों पर महंगाई का कोई प्रभाव नहीं है, बावजूद लोग आशा के अनुसार खरीददारी करने नहीं पहुंच रहे हैं। इस वर्ष बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते काफी संख्या में लोग गुवाहाटी से अपने मूल स्थान चले गये हैं, जिसके चलते इस वर्ष बाजार में पूर्व की तुलना में भीड़ कम दिखाई दे रही है। बावजूद फैंसी बाजार में छठ पूजा से संबंधित सामग्रियों की दुकानें सजकर तैयार हैं।——————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय