Chhattisgarh

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू मार्च पास्ट कर रहे पुलिस जवान

डा शोभाराम देवांगन शासकीय उमावि में मार्च पास्ट करते हुए पुलिस जवान।

धमतरी, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । पुलिस विभाग सहित अन्य विंग द्वारा डा शोभाराम देवांगन शासकीय उमावि एकलव्य खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस की रिहर्सल शुरु हो गई है। परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास 13 अगस्त को किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी खेल मैदान में जोरों से चल रही है। परेड प्रभारी डीएसपी मीना साहू के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक व परेड कमांडर दीपक शर्मा एवं उप परेड कमांडर एएसआई रामअवतार राजपूत द्वारा परेड का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। पूर्वाभ्यास में 12 से अधिक टुकड़ियां भाग ले रही हैं जिसमें जिला पुलिस के महिला व पुरूष के दो प्लाटून, नगर सेना के महिला व पुरूष के दो प्लाटून, एनसीसी सीनियर विंग एक प्लाटून, एनसीसी जूनियर के नेवी विंग, रेडक्रास की टुकड़ी, स्काउट एवं गाइड के प्लाटून स्वतंत्रता दिवस पर परेड करने मैदान में खूब पसीना बहा रहे हैं।

पूर्वाभ्यास में मार्चपास्ट, हर्षफायर, सलामी की रिहर्सल कर रहे हैं। यह पूर्वाभ्यास स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व तक चलेगा। परेड की अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को की जाएगी। रिहर्सल के दौरान सभी प्लाटूनों के प्रदर्शन को बारीकी से मूल्यांकन किया जा रहा है। कुछ कमी दिखने पर आवश्यकतानुसार सुधार कराया जा रहा है। खेल मैदान में यह रिहर्सल लगातार जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top