
मीरजापुर, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । चुनार थाना क्षेत्र के सक्तेशगढ़ चौकी अंतर्गत परमहंस आश्रम में आगामी 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले भव्य आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं। लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने परमहंस आश्रम में अधिकारियों की बैठक की और समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को साफ शब्दों में कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह अस्थायी शौचालय की व्यवस्था की जाए ताकि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैले। साथ ही सिद्धनाथ की दरी तक बिजली की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पुलिस बल को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं से मधुर व्यवहार रखें और जगह-जगह पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भीड़ में अराजक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखी जाए। एसएसपी ने पानी और बिजली की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी चुनार मंजरी राव, उप जिलाधिकारी राजेश वर्मा, बन क्षेत्राधिकारी आनंद शेखर, खंड विकास अधिकारी राजगढ़ बीरेन्द्र प्रताप वर्मा, इंस्पेक्टर रविंद्र भूषण मौर्य, एडीओ पंचायत विनोद कुमार सिंह और आशीष कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
