Bihar

दियारा क्षेत्रों में सघन छापेमारी की तैयारी, 6 नवंबर को शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने में जुटा प्रशासन

निरीक्षण करते

गोपालगंज, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने की दिशा में जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होना है, जिसे लेकर प्रशासनिक और पुलिस तंत्र पूर्ण सक्रिय मोड में है।

इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने जिले के दियारा क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए सघन छापेमारी और गश्त की रणनीति तैयार की है। बताया जा रहा है कि ये इलाके व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्र की श्रेणी में आते हैं, जहां चुनाव के दौरान अवैध गतिविधियों की संभावना अधिक रहती है। एसपी ने संबंधित थाना क्षेत्रों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे दिन-रात लगातार गश्त करें और संवेदनशील स्थानों पर चौकसी बढ़ाएं।

उन्होंने कहा कि दियारा और नदी किनारे के इलाकों में अवैध शराब, हथियारों की तस्करी या मतदाताओं को प्रभावित करने वाली गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी गैर-कानूनी गतिविधि में लिप्त पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एसपी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले में चेकपोस्ट और पुलिस थानों की निगरानी व्यवस्था सुदृढ़ की गई है। विशेष रूप से नदी मार्ग से होने वाले संभावित अवैध आवागमन पर नजर रखने के लिए पुलिस और प्रशासनिक टीमों की संयुक्त कार्रवाई जारी है।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयासों को रोकने के लिए खुफिया निगरानी को और सशक्त किया गया है। जिले के सभी व्यय संवेदनशील विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस एवं निगरानी दल चौकस मोड में हैं। एसपी ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि, अवैध शराब भंडारण, शस्त्र तस्करी, या धन वितरण जैसी कोशिश दिखाई दे, तो वे तुरंत नजदीकी थाना या कंट्रोल रूम को सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जिले में आचार संहिता उल्लंघन के किसी भी मामले पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड, स्थैतिक निगरानी दल और वीडियो सर्विलांस टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है कि मतदान के दिन जिले का वातावरण पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी रहे। दियारा क्षेत्रों में बढ़ाई गई चौकसी और सघन छापेमारी की तैयारी से प्रशासन ने यह संदेश दिया है कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra

Most Popular

To Top