Uttar Pradesh

अधूरे आवास पर सख्ती: चार सचिवों पर विभागीय कार्रवाई की तैयारी

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगढ़ विकास खंड सभागार में बुधवार को खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में सचिवों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही सामने आने पर चार ग्राम पंचायत सचिवों को विभागीय नोटिस जारी किया गया।

खंड विकास अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 में कुल 417 आवास स्वीकृत हुए थे, जिनमें से अब भी 61 आवास अधूरे हैं। संतोषजनक प्रगति न होने पर ग्राम पंचायत सचिव संतोष कुमार, राहुल दत्त, प्रकाश चंद्र और आलोक कुमार के कार्यक्षेत्र में पांच से दस आवास अधूरे पाए गए। इस पर नाराज़गी जताते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार आवास योजना के कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सचिवों को चेताया गया है कि समय पर कार्य पूरा न करने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। कार्रवाई की चेतावनी से सचिवों में हड़कम्प की स्थिति बनी रही।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top