
गोपालगंज, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी तेज कर दी है।
चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गए हैं। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि जिले में चुनाव संबंधी सभी शिकायतों और सूचनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।
आम मतदाता किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना के लिए 1950 नंबर पर चौबीसों घंटे संपर्क कर सकते हैं। जिले में राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स को हटाने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है।
जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर निकायों और प्रखंड स्तर के अधिकारियों की टीमों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वे सार्वजनिक स्थानों से सभी राजनीतिक प्रचार सामग्री को हटाएं, ताकि आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित हो सके।
डीएम ने कहा कि जिले की छह विधानसभा सीटों गोपालगंज, बैकुंठपुर, हथुआ, भोरे, कुचायकोट और बरौली पर मतदान होना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारियां की जा रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
