
इंफाल, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मणिपुर में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक संयुक्त अभियान के दौरान प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांग्लेपाक (प्रोग्रेसिव) — प्रीपाक (प्रो) — के एक कैडर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान लैबा मैतेई (40) के रूप में हुई है, जो लमडेंग खुन्नौ का निवासी है और लामशांग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने उसके घर पर छापेमारी की और बिना किसी प्रतिरोध के उसे हिरासत में लिया।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आरोपित लंबे समय से उगाही की गतिविधियों में शामिल था। वह इंफाल क्षेत्र में स्कूलों, कॉलेजों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बनाकर भय और असुरक्षा का माहौल पैदा कर रहा था।
कार्रवाई के दौरान एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है, जिसमें संगठन के नेटवर्क और संचालन से जुड़ी अहम जानकारी होने की संभावना जताई जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां फोन की जांच कर रही हैं ताकि संगठन के अन्य सदस्यों और फंडिंग चैनलों का पता लगाया जा सके।
अधिकारियों ने बताया कि यह गिरफ्तारी राज्य में उग्रवाद और उगाही की गतिविधियों पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश