
मंडी, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दस अक्तूबर को सुहागिनों का सबसे बड़ा त्यौहार करवा चौथ है। इसके लिए बाजार सज चुके हैं, सजने संवरने से लेकर खरीददारी का सामान तो दुकानों में खूब भरा पड़ा है मगर लगातार बारिश के साथ समय से पहले ही आ गई ठंड से इसकी रौनक कम हो गई है। खुले में सजने वाली दुकानें लग नहीं पा रही हैं। महिलाएं भी बारिश व ठंड के चलते घरों से ज्यादा निकल नहीं पा रही हैं।
इधर, लगातार चौथे दिन भी बारिश का दौर जारी रहा। ठंड इतनी अधिक हो गई है कि जो हीटर व कंबल रजाई लोगों ने अभी साफ सफाई व धूप लगाकर अगले महीने निकालने थे वह रातों रात निकालने पड़े। टोपी शॉल का दौर भी दो महीने पहले ही लौट आया। मौसम के इस मिजाज को देख हर कोई हैरान है। इस तरह एक दम से कभी ठंड नहीं होती थी मगर इस बार तेजी से ठंड बढ़ने से लोग हैरान हैं। बरसात के बाद दो महीने खुशगवार मौसम के रहते थे जिससे लोग यात्राएं करते थे तथा ऊपरी क्षेत्रों में भी कुदरत को निहारने या धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते थे मगर बरसात के बाद ठंड और बारिश ने जहां राहत कार्यों में बाधा डाल दी वहीं जनजीवन को भी अस्त व्यस्त कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
