CRIME

वाकनाघाट में मिले शव की गुत्थी सुलझी, ट्रक चालक व साथी ने की थी प्रेम नारायण की हत्या

सोलन, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोलन जिला के वाकनाघाट में झाड़ियों में मिले शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में दो व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान प्रेम नारायण (58) निवासी देहात, कानपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है, जो फिरोजाबाद के एक शीशा व्यापारी के पास मुनीम का कार्य करता था।

पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह ने बताया कि 28 सितम्बर को प्रेम नारायण के बेटे शिवा ने कंडाघाट थाने में पिता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान 30 सितम्बर को वाकनाघाट के पास झाड़ियों में एक क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान प्रेम नारायण के रूप में हुई।

पुलिस जांच में सामने आया कि प्रेम नारायण 22 सितम्बर को शीशा सामग्री लेकर ट्रक से पानीपत, करनाल, अंबाला, सोलन और शिमला के लिए रवाना हुए थे। 25 सितम्बर को उन्होंने बेटे को बताया कि वे सोलन पहुंच गए हैं और अगले दिन शिमला जाएंगे। 26 सितम्बर को ट्रक चालक नीरज ने शिवा को बताया कि उसके पिता लापता हो गए हैं, फिर मोबाइल बंद कर लिया।

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से पुलिस ने पाया कि ट्रक के पीछे एक जीप चल रही थी। जांच में नीरज कुमार (38) निवासी उरेय और लाखन सिंह (19) निवासी फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया। दोनों ने शराब के नशे में कंडाघाट के पास प्रेम नारायण से झगड़े के बाद रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर सोलन लाया है और शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top