HimachalPradesh

नगर निगम मंडी क्षेत्र के सभी 15 वार्डों की प्रारंभिक मतदाता सूचियां प्रकाशित, अवलोकनार्थ उपलब्ध

मंडी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार उपमंडलाधिकारी सदर मंडी एवं उपमंडलाधिकारी बल्ह द्वारा नगर निगम मंडी क्षेत्र के सभी 15 वार्डों की ड्राफ्ट प्रारंभिक मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी गई हैं। इन सूचियों को आम नागरिकों के अवलोकन एवं आवश्यक संशोधन हेतु सार्वजनिक किया गया है ताकि सभी पात्र नागरिक अपने नाम, पता अथवा अन्य विवरण की जांच कर आवश्यक सुधार हेतु आवेदन प्रस्तुत कर सकें। आयोग की अधिसूचना के अनुसार योग्यता तिथि 1 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है, अतः जो व्यक्ति उक्त तिथि को 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का है तथा नगर निगम मंडी क्षेत्र में निवास करता है, वह मतदाता सूची में शामिल होने का पात्र है।

ड्राफ्ट मतदाता सूचियां नगर निगम कार्यालय, मंडी कमरा संख्या 109 एवं संबंधित वार्डों के नामित अधिकारियों के कार्यालयों में आम जनता के अवलोकन हेतु उपलब्ध कराई गई हैं। वार्ड संख्या 1 से 13 की मतदाता सूचियों का कार्य निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी उपमंडलाधिकारी, सदर मंडी द्वारा संपादित किया जा रहा है, जिनके लिए अतिरिक्त आयुक्त, नगर निगम मण्डी एवं तहसीलदार, सदर मण्डी को संशोधन प्राधिकारी अधिकारी नामित किया गया है, जबकि वार्ड संख्या 14 एवं 15 की मतदाता सूचियों का कार्य निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी (उपमंडलाधिकारी, बल्ह) द्वारा संपादित किया जा रहा है, जिनके लिए तहसीलदार, बल्ह मंडी को संशोधन प्राधिकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top