Uttar Pradesh

प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी)जनपद के 35 केंद्रों पर शुरू

सुरक्षा व्यवस्था में लगी पुलिस
परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे परीक्षार्थी

जौनपुर ,06 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) आज शनिवार से जनपद के 35 केंद्रों पर शुरू हुई। दो दिन होने वाली इस परीक्षा में कुल 63052 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहले दिन दो पालियों में 31526 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की शुचिता के लिए सभी केंद्रों पर 35 स्टेटिक व 35 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। परीक्षा के लिए एक दिन पहले ही दूर-दराज के अभ्यर्थी पहुंच गए।परीक्षा छह व सात सितंबर को दो पालियों में सुबह दस से 12 बजे तथा दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी। प्रत्येक पाली में 15763 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके लिए जनपद में बनाए गए 35 परीक्षा केंद्रों पर शुचिता पूर्ण परीक्षा के लिए 35 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 35 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। परीक्षा के लिए दो एजेंसियों को जिम्मेदारी दी गई है। एक एजेंसी कापी व प्रश्नपत्र केंद्र तक पहुंचाने व परीक्षा के बाद वहां से कापी लाने का काम करेगी तो दूसरी एजेंसी को केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा, अभ्यर्थियों को बैठने की व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी दी गई है।

इस मामले में जानकारी देते हुए सीओ देवेश कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया,इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि आज और कल दो दो पालियों में pet की परीक्षा है प्रत्येक पाली में लगभग 15 हज़ार अभ्यर्थी शामिल होंगे।कुल 35 सेंटर बनाये गए।प्रमुख सेंटरो पर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है।यातायात व्यवस्था को डायवर्ट करके डायल 112 पुलिस को भी लगाया गया है।जिससे कि संबंधित क्षेत्र में आने में किसी को कोई परेशानी न हो।एग्जाम सेंटर पर अगर किसी परीक्षार्थी को पहुचने में देरी होती है तो 112 पुलिस इसकी मदद के लिए भी है।ड्रोन कैमरे व स्वाट टीमें से भी निगरानी रखी जा रही।परीक्षा की सुचिता में कही कोई गड़बड़ी न हो।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top