
जलपाईगुड़ी, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । डंपर की चपेट में आने से एम्बुलेंस में सवार एक गर्भवती महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। यह हादसा सोमवार देर रात जलपाईगुड़ी के मेटेली प्रखंड के चालसा के पास शालबाड़ी मोड़ पर हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार की टोल-फ्री सेवा संख्या 102 की एम्बुलेंस को एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के समय एम्बुलेंस में एक गर्भवती महिला सवार थी। टक्कर में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे आनन-फानन में बरामद कर मालबाजार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया। दूसरी ओर डंपर का चालक भी स्टीयरिंग व्हील में फंस गया और काफी देर तक अंदर ही फंसा रहा। सूचना मिलने पर मेटेली थाने के आईसी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और चालक को निकाल कर अस्पताल भेजा गया। मेटेली थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
