
हाथरस, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मेले का गुरुवार काे आयोजन किया गया। मेले में गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण के बाद जांच के लिए भेजा गया।
स्वास्थ्य मेले में आई 185 में महिलाओं में 161 को अल्ट्रासाउंड जांच की गईा। इनमें 14 महिलाओं ने प्रथम बार गर्भधारण किया था। कुछ महिलाएं जोखिम वाली गर्भावस्था में थीं, जिन्हें किसी अच्छे चिकित्सक की देखरेख में प्रसव कराने की सलाह दी गई। सादाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिन महिलाओं में रक्त की कमी पाई गई, उनके लिए रक्त चढ़ाने की सुविधा भी उपलब्ध है।
केंद्र प्रभारी डॉ. दानवीर ने बताया कि उनके स्वास्थ्य केंद्र पर जिन गर्भवती महिलाओं में रक्त की कमी पाई जाती हैं, उन्हें रक्त चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
