Bihar

छात्रों में रचनात्मक कौशल का विकास आवश्यक: प्रीति शेखर

संबोधित करती प्रीति शेखर

भागलपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल भागलपुर में शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच सिद्धि शाखा भागलपुर के द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भागलपुर नगर के पूर्व उप महापौर प्रीति शेखर, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, रिशु चौधरी, सिद्धि शाखा के सोनम खटोड़, बरखा बुधिया एवं ऋषिका मामंडिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मौके पर प्रीति शेखर ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों में रचनात्मक कौशल का विकास होता है। प्रतिस्पर्धा एवं कौशल विकास के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत ही लाभदायक होता है। इस अवसर पर कक्षा षष्ठ से द्वादश तक के छात्रों ने भाग लिया। वर्ग के अनुसार तृषा श्री ने प्रथम स्थान, सुप्रिया कुमारी ने द्वितीय स्थान तथा पल्लवी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

किशोर वर्ग में श्रावणी भारती ने प्रथम ,साक्षी भारती ने द्वितीय एवं गरिमा भारती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गय। मौके पर प्रभा झा, कुमारी सविता, सुगंधा कुमारी, प्रगति सिंह एवं मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा तथा सभी आचार्य बंधु उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top