Chhattisgarh

जिले में हुई प्री डीएलएड व प्री बीएड प्रवेश परीक्षा, 111 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बीसीएस पीजी कालेज से प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा देकर निकलते हुए परीक्षार्थी

धमतरी, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा रव‍िवार को प्री डीएलएड एवं प्री बीएड की प्रवेश परीक्षा दो पाली में आयोजित हुई। यह प्रवेश परीक्षा शहर के परीक्षा केंद्र बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई। जिसमें प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा में 620 उपस्थित एवं 67 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं प्री बीएड प्रवेश परीक्षा में 483 उपस्थित एवं 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा दूरस्थ शिक्षा प्रदान किया जाता है। इस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार विषय एवं अध्ययन केंद्र चयन कर पढ़ाई करते हैं। रविवार को बीसीएस पीजी कालेज धमतरी में पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा प्री डीएलएड एवं प्री बीएड की प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा केंद्र से मिली जानकारी अनुसार प्रथम पाली में प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 : 15 बजे तक आयोजित हुई। जिसमें पंजीकृत 687 परीक्षार्थियों में 620 उपस्थित एवं 67 अनुपस्थित रहे।

वहीं द्वितीय पाली में प्री बीएड प्रवेश परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 4 : 15 बजे तक आयोजित हुई। जिसमें पंजीकृत 527 परीक्षार्थियों में 483 उपस्थित एवं 44 अनुपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न आए थे। जिसमें भाग अ में सामान्य हिंदी बोध के 10, सामान्य अंग्रेजी बोध के 10, तार्किक एवं विश्लेषणात्मक विवेचन के 20, शैक्षणिक एवं सामान्य बोध के 20, शिक्षण, अधिगम एवं विद्यालय के 20 सहित कुल 80 प्रश्न आए थे। वहीं भाग ब में तीन अलग – अलग विषय विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान के 20 – 20 प्रश्न आए थे। जिसमें केवल एक विषय को ही हल करना था। इस तरह कुल 100 प्रश्न इतने ही अंक के थे।

परीक्षार्थियों से पूछा गया जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया

परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर सरल आया था। जिसमें 1857 की क्रांति के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था। जय जवान जय किसान का नारा किसने दिया था। भारत के बैंकिंग और मौद्रिक प्रणाली कौन सा बैंक है। किस प्रकार की मिट्टी में जल धारण क्षमता सबसे अधिक होती है। जैव विविधता क्या है। वन संरक्षण के लिए कौन सी प्रथा महत्वपूर्ण है। भारत में ग्रामीण विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम कौन सा है। सामाजिक विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारक क्या है। लोकसभा के सदस्यों का चुनाव कौन करता है। भारत की पहली पंचवर्षीय योजना में किस माडल को अपनाया गया था। जैसे सरल प्रश्न पूछे गए थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top