Uttrakhand

पीआरडी व होमगार्ड जवान की बाइक को कार ने मारी टक्कर, पीआरडी जवान की मौत

हरिद्वार, 16 जून (Udaipur Kiran) । रात्रि गश्त कर चौकी पर लौट रहे पीआरडी और होमगार्ड के जवान की बाइक को कार ने टक्कर मार दी, जिसमें पीआरडी जवान की मौत हो गई जबकि होमगार्ड गंभीर रुप से घायल है।

कोतवाली मंगलौर अंतर्गत नारसन पुलिस चौकी पर तैनात पीआरडी जवान धनपाल और होमगार्ड प्रदीप कुमार रात्रि पुलिस गश्त ड्यूटी पर तैनात थे। सोमवार की सुबह दोनो बाइक पर सवार होकर झबरेड़ा रोड से टिकौला कलां गांव की तरफ जा रहे थे, तभी नारसन में पेपर मिल के पास झबरेड़ा की तरफ से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों घायल जवानों को अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में पीआरडी के जवान धनपाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि होमगार्ड के जवान को गंभीर चोटे आयी है। रुड़की के एक अस्पताल में उसका उपचार किया जा रहा है। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी हेमदत्त भारद्वाज ने बताया कि कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उसके चालक से पुलिस पूछताछ की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top