
धर्मशाला, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी आयु के लिए 10 और 20 सितंबर को मैकलोडगंज के चुगलाखंग बौद्ध मठ में विभिन्न तिब्बती और बौद्ध संगठनों द्वारा प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जाएगा। 10 सितंबर को होने वाली प्रार्थना सभा का आयोजन लोखा वेलफेयर एंड कल्चर संगठन नामगयाल इंस्टीट्यूशन इथाका तथा विश्व भर के युवा तिब्बती समुदाय द्वारा किया जाएगा।
इसी तरह 20 सितंबर को दक्षिणी एशियाई देशों और कोरिया के बौद्ध अनुयायियों द्वारा 90 वर्षीय धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी आयु के लिए चुगलाखंग बौद्ध मठ में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह तय कार्यक्रम के मुताबिक धर्मगुरु दलाई लामा आगामी 3 अक्टूबर को मैक्लोडगंज में ही ताईवानी अनुयायियों को टेचिंग देंगे।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
