CRIME

प्रयागराज: बेकाबू कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, छह घायल

प्रयागराज के घूरपुर थाने की फोटो

प्रयागराज, 14 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में घूरपुर थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव के समीप रविवार शाम बेकाबू कार की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हे।

पुलिस टीम कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा विवेक यादव ने बताया कि हादसे में निखिल नाम के एक युवक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई है। जबकि अन्य छह लोगों का एसआरएन अस्पताल में उपचार जारी है।

एसीपी ने बताया कि रविवार की शाम एक बेकाबू कार चालक ने घूरपुर के सारंगपुर गांव के समीप रोड किनारे खड़े मोटर साइकिल सवार सहित सात लोगों को टक्कर मार दिया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को तत्काल एसआरएन ले गई। जहां चिकित्सकों ने बताया कि तीन लोगों की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है। हालांकि कुछ देर बाद हादसे में घायल निखिल की मौत हो गई। अन्य घायलों का उपचार जारी है।

पुलिस टीम ने कार चालक अनुराग शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और हादसे में मृत युवक के परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top