CRIME

प्रयागराज : बीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

प्रयागराज के माण्डा थाने में गिरफ्तार बीस हजार के इनामी अपराधी का छाया चित्र

प्रयागराज,09 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मांडा थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को दिघिया तिराहे के पास से बीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार इनामी बिहार के रोहतास जनपद के बड्डी थाना क्षेत्र के बिउरा गांव निवासी मो.रुस्तम पुत्र शेख शमसुल है जो वर्तमान में रोहतास जनपद के बिक्रमगंज चौक थाना क्षेत्र में फारूकी मोहल्ला में रहता है।

उल्लेखनीय है कि 7 अप्रैल 2021 को मेजा थाना प्रभारी ने मेजा थाने में इसके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र के नेवादा बर्धनी गांव निवासी रामसिंह पुत्र रोशन लाल, प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के बेती गांव निवासी दीपक कुमार, बिहार के रोहतास जनपद के अगरेर थाना क्षेत्र के गढ़ुरा गांव निवासी राहुल सिंह पुत्र सत्यनारायण और मो. रुस्तम पुत्र शेख शमसुल निवासी ग्राम बिउरा थाना बड्डी जिला रोहतास बिहार हाल पता बिक्रमगंज वार्ड निवासी है। इनकी तलाश जारी थी, तलाशी के दौरान सभी के खिलाफ 20—20 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया। इनाम घोषित होने के बाद अभियुक्त रामसिंह, राहुल सिंह, दीपक कुमार को इससे पूर्व गिरफ्तार करके जेल भेज जा चुका है। फरार मो. रुस्तम की तलाश के क्रम में बुधवार को मांण्डा थाने की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पा गई।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top