CRIME

प्रयागराज: सोलर पैनल चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा,चार गिरफ्तार

प्रयागराज के सोरांव में सोलर पैनल चोरी करने के मामले में गिरफ्तार आरोपितों एवं बरामद सोलर पैनल का छाया चित्र

प्रयागराज, 31 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित सोरांव थाने की पुलिस टीम सोलर पैनल गैंग का खुलासा करते हुए गुरुवार को चार सदस्यों को लूसनपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से लगभग चार लाख का सोलर पैनल जिसकी संख्या 18 और वारदात में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन बरामद किया।

पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सोलर पैनल चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपितों में प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के लोकापुर बिसानी गांव निवासी संगम लाल पुत्र संत बहादुर, सोरांव थाना क्षेत्र के गधिना लोहार का पुरवा गांव निवासी दिनेश कुमार सरोज पुत्र रामलखन, मऊआइमा थाना क्षेत्र के बाराडीह सिकंदरपुर गांव निवासी यशवन्त कुमार उर्फ गोरेलाल पटेल पुत्र श्यामलाल और उसके पड़ोसी अमन सिंह पुत्र श्रवण कुमार है।

उल्लेखनीय है कि 13 जुलाई को सोरांव थाना क्षेत्र के जमुई में समूह पेयजल योजना के तहत लगे सोलर पैनल व ग्राम सराय दीना स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप स्वास्थ्य केन्द्र से सोलर पैनल चोरी हो गया था। इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। जांच के दौरान प्रकाश में आया और खुलासा करते हुए चोरी हुए 18 सोलर पैनल बरामद करने में पुलिस टीम को कामयाबी मिल गई। बरामद किए गए सोलर पैनल की कीमत लगभग चार लाख रूपए है।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top