CRIME

प्रयागराज: लूट मामले का खुलासा, पच्चीस हजार का ईनामी गिरफ्तार

प्रयागराज :लूट मामले में गिरफ्तार पच्चीस हजार इनामी बदमाश का छाया चित्र

प्रयागराज, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाना एवं यमुनानगर एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने शनिवार को लूट मामले में फरार चल रहे पच्चीस हजार के ईनामी बदमाश को मेजा रोड रेलवे ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से लूट के दो हजार दो सौ पचास रूपए नकद बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मेजा थाना क्षेत्र के बिशेनपुर परानीपुर गांव निवासी ऋषभ सिंह पुत्र शमशेर सिंह है। उल्लेखनीय है कि 16 अप्रैल को करछना थाना क्षेत्र के पनासा गांव निवासी अभय पाण्डेय उर्फ हर्ष पुत्र मनोज कुमार पाण्डेय ने थाने में सूचना दिया कि मेजा थाना क्षेत्र के बिशेनपुर परानीपुर गांव निवासी ऋषभ सिंह व उसके दो साथियों ने बुलाया और उस पर जानलेवा कर दिया और सोने की चेन एवं 3700 छीन कर फरार हो गए। इस सम्बंध में मुकदमा दर्ज किया गया और खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई। पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए शनिवार को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पूछताछ में ऋषभ सिंह ने बताया कि मैने अभय पाण्डेय उर्फ हर्ष को बाबा महाराज मंदिर के पास बुलाया था। वहां पर अपने साथियों भरत सिंह पुत्र दुर्गा सिंह निवासी बिशेनपुर परानीपुर थाना मेजा प्रयागराज व रोहित शर्मा निवासी भुईपारा थाना मेजा प्रयागराज के साथ मिलकर अभय पाण्डेय उर्फ हर्ष के साथ मारपीट कर रुपये व गले में पहनी सोने की चैन छीन लिये थे ।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top