
प्रयागराज, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र प्रयागराज फूलपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर चौराहे के समीप स्थित एक वृद्ध की रहस्यमय परिस्थितियों में बुधवार रात मौत हो गई। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि सम्पत्ति की लालच में वृद्ध के नाती समेत तीन लोगों ने गला दबा कर हत्या की है।
पुलिस का कहना है कि मृत्यु के कारण का स्पष्ट नहीं पता चल पाया है। शरीर पर कोई जाहिराना चोट नहीं दिखाई दी। मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर निवासी चैतूराम (94) स्वर्गीय बुधराम की बुधवार की रात रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक के बड़े बेटे लाल बहादुर ने हत्या का आरोप लगाया है कि मृतक के नाती रंजीत कुमार पुत्र मनोज कुमार ने बुधवार रात गला दबा कर हत्या की है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
