CRIME

प्रयागराज: वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या

प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में हुई हत्या से संबंधित घटनास्थल का छाया चित्र

प्रयागराज, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन घर में शनिवार को एक वृद्ध का शव मिला है। उसकी धारदार हथियार से हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक की पहचान कर शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि धूमनगंज थाना क्षेत्र के कसारी मसारी गांव निवासी अमर सिंह पटेल (59) का शव आज एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन घर में मिला है। उसके शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोगों में प्लाट पर नशा करने के दौरान विवाद हो गया और उन्होंने धारदार हथियार से वार कर अमर सिंह की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। हालांकि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है कुछ कहा नहीं जा सकता है। परिवार के लोगों ने इस संबंध में थाने पर तहरीर दिया है। उनकी तहरीर के मुताबिक हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top