
प्रयागराज, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित करेली थाने एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम ने गत दिनों वृद्ध की जान लेने की नाकाम कोशिश करने वाले दो बाल अपचारियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई की। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी।
उन्होंने बताया कि करेली थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर भावा गंगागंज निवासी सुमित कुमार शुक्ला ने 12 नवम्बर को लिखित सूचना दिया कि रिश्ते में लगने वाले नाना राजकुमार मिश्रा निवासी आदर्श नगर भाबापुर थाना करैली जनपद प्रयागराज को अज्ञात व्यक्तियों ने घऱ में घुसकर धारदार चापड़ से हमला कर दिया। इस सूचना पर थाना करैली पुलिस टीम विधिक कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 109(1),118(1),333 बी.एन.एस. व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके तत्काल संदिग्धों की तलाश शुरू कर दिया।
पुलिस टीम ने चौबीस घंटे में दो बाल आरोपितों को गिरफ्तार किया और हत्या के प्रयास में प्रयुक्त दो चापड़ बरामद किया और विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल