Uttar Pradesh

योग सप्ताह का प्रयागराज महापौर ने दीप प्रज्वलन कर किया शुभारंभ

योग सप्ताह का शभारंभ करते हुए प्रयागराज महापौर का छाया चित्र

पांच सौ अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास

प्रयागराज, 15 जून (Udaipur Kiran) । अमर शहीर चन्द्रशेखर आज़ाद उद्यान में रविवार को योग सप्ताह का प्रयागराज महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने दीप प्रज्वलन करके शुभारम्भ किया। लगभग 500 अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया। यह जानकारी डॉ.एच.के. मिश्रा ने दी।

उन्होंने बताया कि योग सप्ताह का आज से शुभारंभ हो चुका है। मुख्य कार्यक्रम 21 जून को संगम नोज पर किया जाएगा। जिसकी तैयारी में जिम्मेदार अधिकारी जुटे हुए है। इस दौरान रविवार को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी,जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, उद्यान अधीक्षक और विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा आयुष विभाग के सभी चिकित्सा अधिकारी फार्मासिस्ट, योग प्रशिक्षक लगभग 500 से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया।

कार्यक्रम में सामान्य योग प्रोटोकॉल अनुसार योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम पूरे सप्ताह नियमित रूप से चलता रहेगा एवं 21 जून को मुख्य कार्यक्रम 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस त्रिवेणी संगम नोज पर आयोजित होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top