
प्रयागराज, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । करछना थाना क्षेत्र के बोधा का पुरा गांव के समीप सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप झुलस गया। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि करछना थाना क्षेत्र के गौसाई का पुरा गांव निवासी अप्सार अली 22 वर्ष पुत्र अंसार अली और अंकित कोटार्य 19 वर्ष पुत्र बृजमोहन कोटार्य घर से बकरी के लिए पत्ती तोड़ने के लिए बोधा का पुरा गांव के समीप बगीचे में गए थे। जहां बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए। हादसे की जानकारी होते ही परिजन नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अंकित को मृत घोषित कर दिया गया। परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने अंकित के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
