
प्रयागराज, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित करेली थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को गोली लगने से एक युवती घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि करेली थाने को सूचना मिली है कि सदियापुर मोहल्ले में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से महक 19 वर्ष पुत्री धरमराज सिंह घायल हो गई। वारदात के बाद परिवार के लोग उसे तत्काल उपचार के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने वारदात की जांच शुरू कर दी है। परिवार के लोग अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं। इस सम्बंध में परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
