
प्रयागराज, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में नैनी थाना क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बताया कि मध्य प्रदेश के रीवा जनपद के मऊगंज थाना क्षेत्र के अमोखर गांव निवासी अमित पाण्डेय 27 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवकुमार पांडेय नैनी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट कम्पनी में सुरक्षा कर्मी के रूप में एक माह पूर्व काम करने आया था। नैनी के जीतलाल चौराहे के समीप अपनी बहन के साथ रहता था। प्रतिदिन की तरह मंगलवार को ड्यूटी से छूटने के बाद वह साइकिल से कमरे के लिए जा रहा था। इस दौरान कोई वाहन उसे टक्कर मारकर फरार हो गया।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम उसे उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस टीम ने मृतक के पास से मिले मोबाइल नंबर के माध्यम से परिवार को खबर दी। परिवार के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर विधिक कार्रवाई की।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
