BUSINESS

व्यापारिक बाजारों पर भारत बंद का कोई असर नहीं : प्रवीण खंडेलवाल

सांसद प्रवीण खंडेलवाल का फाइल फोटो

नई दिल्ली, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । देशभर के किसी भी वाणिज्यिक बाजार पर कथित भारत बंद का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। सभी व्यापारिक बाजार और कारोबारी केंद्र सामान्य रूप से खुले हैं और प्रतिदिन की तरह कारोबारी गतिविधियां सामान्य रूप से जारी हैं।

कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्‍ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बुधवार को बताया क‍ि देशभर के व्यापारियों ने इस बंद का कोई समर्थन नहीं किया है। उन्होंने अपने प्रतिष्ठान खुले रखकर कारोबार को जारी रखने का फैसला लिया है। चांदनी चौक से भाजपा सांसद खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारिक समुदाय आर्थिक गतिविधियों और राष्ट्रीय प्रगति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ एकजुट खड़ा है और ऐसे बंद या गतिविधियों का समर्थन नहीं करता है।

उल्‍लेखनीय है कि ट्रेड यूनियनों ने चार प्रमुख मांगों को लेकर देशभर में 10 केंद्रीय श्रम संगठनों की एक मंच के तहत राष्‍ट्रव्‍यापी एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया है। इस हड़ताल से आवश्यक सेवाएं अधिकतर अप्रभावित रहीं, लेकिन केरल, झारखंड और पुडुचेरी में हड़ताल से कुछ चुनिंदा सेवाएं प्रभावित होने की ख़बरें हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top