Uttrakhand

छात्रसंघ चुनावों में सफलता विद्यार्थी परिषद के अथक प्रयासों का परिणाम : प्रशांत डोभाल

देहरादून, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) को उत्तराखंड में प्रदेशभर में आयोजित हुए छात्रसंघ चुनावों में शानदार सफलता मिली है। जीत से अभाविप कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। संगठन का मानना है कि यह परिणाम छात्र-छात्राओं के उन संघर्षों और मुद्दों की विजय है, जिनके समाधान के लिए विद्यार्थी परिषद निरंतर सक्रिय रही है।प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय डीएवी पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अभाविप के प्रत्याशी ऋषभ मल्होत्रा तथा हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय में महिपाल बिष्ट ने बड़ी जीत हासिल की।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त कार्यलय मंत्री प्रशांत डोभाल ने जारी बयान में कहा कि प्रदेश के अधिकांश शैक्षिक संस्थानों में अभाविप के कार्यकर्ताओं ने प्रमुख पदों पर जीत दर्ज की है। उत्तराखंड छात्रसंघ चुनावों में सफलता विद्यार्थी परिषद के उन अथक प्रयासों का परिणाम है, जो छात्रों के वास्तविक मुद्दों पर कार्य करते हैं। विगत समय में विद्यार्थियों के गंभीर समस्याओं पर अभाविप के कार्यकर्ताओं ने न केवल प्रमुखता से आवाज़ उठाई, बल्कि समाधान के लिए निर्णायक संघर्ष भी किया। विद्यार्थी परिषद शैक्षिक परिसरों में सकारात्मक एवं रचनात्मक वातावरण के निर्माण तथा छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए दोगुनी ऊर्जा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।

————–

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top