
जगदलपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी नवरात्रि पर्व के अवसर पर जगह-जगह गरबा का आयोजन हो रहे हैं। इसी दौरान बीती रात एक आयोजन में मुस्लिम युवक की उपस्थिति चर्चा का विषय बन गई है। मुस्लिम युवक को मंच पर बुलाकर माता की प्रतिमा के समक्ष पूजन-अर्चन और दंडवत प्रणाम कराया गया। इसके बाद तिलक लगाकर प्रसाद ग्रहण करने को भी कहा, जिसे युवक ने स्वीकार किया। जिसका विडियाें इन दिनाें वायरल हाे रहा है। सक्षम संस्था के कुणाल चालीसगांवकर ने आज मंगलवार काे बताया कि आयोजन के दौरान पंहुचे मुस्लिम युवक को पूजन में शामिल कराया गया और प्रसाद भी खिलाया गया। आयोजन से जुड़े सदस्यों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी रिकॉर्ड किया और साझा किया है। उन्हाेने बताया कि गणपति रिसॉर्ट में रोटरी क्लब द्वारा गरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया था । इसी आयोजन में पहुंचे मुस्लिम युवक की जानकारी आयोजन समिति और हिंदू संगठनों के सदस्यों को मिली। इसके बाद गरबा खेल रहे मुस्लिम युवक को मंच पर बुलाकर माता की प्रतिमा के समक्ष पूजन-अर्चन और दंडवत प्रणाम कराया गया। समिति सदस्यों ने उसे तिलक लगाकर प्रसाद ग्रहण करने को भी कहा, जिसे युवक ने स्वीकार किया। इतना ही नही युवक ने माता के जयकारे भी लगाए।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
