
जोधपुर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर में चल रहे मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा गुरुवार को की जाएगी। इससे पहले आज विश्व शांति महायज्ञ किया गया। साथ ही पांच भव्य और कलात्मक सुसज्जित रथों पर मंदिर में प्रतिष्ठित की जाने वाली दिव्य मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकली।
यह शोभायात्रा दोपहर बाद रावण का चबूतरा मैदान से शुरू होकर बारहवीं रोड चौराहा, जलजोग चौराहा, सरदारपुरा सी रोड, गांधी मैदान रोड, सरदारपुरा बी रोड, गोल बिल्डिंग, जालोरी गेट, एमजी हॉस्पिटल रोड, सोजती गेट चौराहा, नई सडक़ चौराहा से गुजरते हुए उम्मेद उद्यान पहुंचकर संपन्न हुई। इससे पहले विश्व शांति यज्ञ के दूसरे दिन भी सैकड़ों परिवारों ने यज्ञ में अग्निहोत्र द्वारा विश्व शांति, समाज कल्याण और सर्वजन मंगल की भावनाओं से आहुतियां अर्पित की। वैदिक ऋचाओं और मंत्रोच्चारण के बीच हुए इस यज्ञ ने वातावरण को शांति, आनंद और पवित्रता से सराबोर कर दिया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
