Uttar Pradesh

गंगा में नाव संचालन बंद होने से नाविकों के लिए आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया – प्रमोद मांझी

दशवाशमेध घाट पर खड़ी नावें (वीडियो से ली गई फोटो)

वाराणसी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रमोद मांझी ने कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद से अभी तक गंगा नदी में नाव का संचालन बंद है। इससे नाव के दम पर परिवार चलाने वाले नाविकों के लिए आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। और ज्यादा दिन तक हम अपनी नावों का संचालन नहीं रोक सकते हैं।

वाराणसी के नाविकों ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि 41 दिन पहले से बंद नावों के संचालन को खोलने की अनुमति दी जाए। नाविकों के परिवार में दोनों समय का चूल्हा जल सके। वाराणसी आने वाले पर्यटक गंगा में नाव विहार कर सके, जिससे उनकी रोजी रोटी चले। प्रशासन को शीघ्रता से निर्णय लेना चाहिए, जिससे नाविक परिवार के सदस्यों का भरण पोषण हो सके।

प्रमोद मांझी ने कहा कि इससे पहले पुलिस उपायुक्त गौरव वंसवाल को नाविकों की तरफ से पत्रक सौंपा गया है और सुरक्षित नाव संचालन की अनुमति मांगी गई है। पत्रक सौंपने वाले नाविकों में राकेश, पप्पू, विकास, अजीत, शंभु मुख्य रूप से मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top