Assam

प्रमोद बोड़ो ने 1246 भूमिहीन परिवारों को सौंपे दस्तावेज

पर्वतझोड़ा उपमंडल के काज़ीगांव में हिताधिकार सम्मेलन और आर्थिक-सामाजिक जागरूकता सभा में बीटीआर के मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोड़ो ने 1246 परिवारों को भूमि पट्टा वितरित किया।

कोकराझाड़ (असम), 28 जून (Udaipur Kiran) । बीटीआर प्रशासन के तत्वावधान में काज़ीगांव के गारो पारा मैदान में आज एक हिताधिकार सम्मेलन व जागरूकता सभा आयोजित हुई, जिसमें मुख्य कार्यकारी पार्षद प्रमोद बोड़ो ने पर्वतझोड़ा उपमंडल के 1246 भूमिहीन परिवारों को भूमि पट्टा वितरित किया।

सभा को संबोधित करते हुए बोड़ो ने कहा कि दशकों बाद इन नागरिकों को भूमि अधिकार मिला है, जो आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि अगले डेढ़ महीने में और 700-800 परिवारों को भी पट्टे दिए जाएंगे।

उन्होंने औद्योगीकरण की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि बेरोजगारी दूर करने के लिए पर्वतझोड़ा क्षेत्र में उद्योग स्थापित करना जरूरी है। बांसबाड़ी की ताप विद्युत परियोजना पर हो रहे विरोध को उन्होंने राजनीतिक षड्यंत्र बताया।

कार्यक्रम में रंजीत बसुमतारी, खाम्पा बर्गीयारी, माधव चंद्र क्षेत्री, सांसद जयंत बसुमतारी, विधायक लॉरेंस इशलारी समेत हजारों लोग शामिल हुए।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top