Assam

बिजनी में बीटीआर के सीईएम प्रमोद बोड़ो ने सड़क, पुल और भवन की रखी आधारशिला

चिरांग (असम), 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । चिरांग जिले के बिजनी में आज बोड़ोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के मुख्य कार्यकारी सदस्य (सीपीएम) प्रमोद बोड़ो ने कई सड़कों, पुलों और भवनों की आधारशिला रखी।

उन्होंने कहा कि पचास वर्षों के बाद यह पहले पांच साल हैं जब बीटीआर के लोग शांति से जीवन बिता पा रहे हैं।

चिरांग जिले के बिजनी के मानस सेरफांग परिषद निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत केबाटाओ इलाके में सड़क, पुल और भवन आदि की आज आधारशिला रखी गई। प्रमोद बोड़ो ने इस अवसर पर पालेंगबाड़ी में देसी माइनॉरिटी भवन, बल्लिमारी में पानबाड़ी-पातिलादह मार्ग से बल्लिमारी एल.पी. स्कूल तक “गुड विल” योजना के तहत सड़क, आंधारगांव में पक्का पुल, बौलाझार में सड़क तथा विष्णुपुर क्षेत्रीय कार्यालय प्रांगण में 20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली वीर चिलाराय की प्रतिमा की आधारशिला रखी।

आधारशिला कार्यक्रम में बीटीआर के कार्यकारी सदस्य धनंजय बसुमतारी और पार्षद माधव छेत्री भी उपस्थित रहे। प्रमोद बोड़ो ने कहा कि वर्तमान में बीटीआर में शांति स्थापित हो चुकी है और पचास वर्षों के बाद यह पहला अवसर है जब यहां के लोग शांतिपूर्वक दिन गुजार पा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top