HimachalPradesh

11 से 16 वर्ष के लड़कों की 3 किलोमीटर दौड़ में प्राकुल सिंह प्रथम

हमीरपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा मंगलवार सुबह आयोजित ‘रन फॉर रेजिलियंस’ में 7 से 10 वर्ष तक के लड़कों की 800 मीटर दौड़ में रिशान ठाकुर ने पहला, प्रिंस धनखड़ ने दूसरा और रिहान सूर्यवंशी ने तीसरा स्थान हासिल किया। लड़कियों के वर्ग में धान्या राणा, ऋषिता और शान्या क्रमशः पहले तीन स्थानों पर रही। 11 से 16 वर्ष के लड़कों की 3 किलोमीटर दौड़ में प्राकुल सिंह प्रथम, पंकज खरयाल द्वितीय और नक्ष चौहान तृतीय रहा।

लड़कियों में शाइन प्रथम, मन्नत द्वितीय और कामिनी तृतीय रही। 17 वर्ष से 40 वर्ष तक की महिलाओं की 6 किलोमीटर दौड़ में ऋचा शर्मा पहले, राशि दूसरे और सुहानी तीसरे स्थान पर रही। पुरुषों में आर्यन पहले, अतुल शर्मा दूसरे और आदित्य ठाकुर तीसरे स्थान पर रहे। 40 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों की 6 किलोमीटर दौड़ में मदन सिंह प्रथम, विनोद कुमार द्वितीय और तरप्रीश्त कुमार तृतीय रहे। जबकि, महिलाओं के वर्ग में अनुपमा शर्मा ने पहला और रचना पटियाल ने दूसरा स्थान हासिल किया।

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top