
कानपुर, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) 2003 के बाद अब हो रहा है, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता इसे एक पर्व की तरह मनाएं। अभियान में उसी उत्साह, समर्पण और अनुशासन के साथ जुटें, जैसे चुनाव में कार्यकर्ता जुटते हैं। यह बातें शनिवार को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहीं।
भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र में चल रहे गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए शनिवार आर्य नगर विधानसभा की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने की।
उन्होंने विशेष तौर पर आगामी रविवार के दिन को उपयोगी बताते हुए कहा कि कल सभी कार्यकर्ता प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ‘मन की बात’ बूथों पर एकत्र होकर सुनें और इसके बाद अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क करें। मतदाताओं से व्यक्तिगत संवाद बनाते हुए उनसे अवश्य पूछें कि एसआईआर फॉर्म भरा की नहीं? अगर फॉर्म नहीं भरा है, तो उसी समय सहयोग करके उसे भरवाने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि सही मतदाता सूची लोकतंत्र की मजबूती का आधार है और भाजपा कार्यकर्ता इस अभियान को मिशन मोड में पूरा करेंगे।
बैठक में प्रमुख रूप से विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद शुक्ला, नवाब सिंह, सुनील साहू, धर्म प्रकाश गुप्ता, हरि श्याम गुप्ता सहित गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अंत में क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि अभियान की समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक घरों तक पहुंचें और सुनिश्चित करें कि हर पात्र मतदाता का नाम अंतिम मतदाता सूची में सम्मिलित हो।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप