
कानपुर, 19 जून (Udaipur Kiran) । योग केवल व्यायाम नहीं है, यह जीवन जीने की एक कला है। यह मन, शरीर और आत्मा का सामंजस्य है। यह बातें गुरूवार को भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने किदवई नगर स्थित संजय वन में कार्यकर्ताओं के साथ आमजनमानस को योगाभ्यास कर प्रेरित करते हुए कही। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे प्रतिदिन योग को अपने जीवन में शामिल करें।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग आज वैश्विक पहचान बना चुका है और भारत की सांस्कृतिक विरासत को पुनः गौरव प्राप्त हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) से पूर्व भाजपा अपने सभी मंडलों में नियमित योगाभ्यास का आयोजन कर रही है, जिससे जन-जन तक योग का संदेश पहुंचे और नागरिकों का स्वास्थ्य उत्तम बने।
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि भाजपा द्वारा आगामी 21 जून को मंडल स्तर पर भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं।
इस अवसर पर भाजपा के अचल गुप्ता, प्रवीण गुप्ता,अनूप तिवारी, पदाधिकारीगण,महिला मोर्चा एवं क्षेत्रीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
