Haryana

प्रजापति समुदाय को मिट्टी के बर्तन बनाने को मिलेगी जमीन

मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद एक्शन मोड में पंचायत विभाग

जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर 15 दिन में दिए कार्रवाई के निर्देश

चंडीगढ़, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करने वाले प्रजापति समाज को अब सरकार गांवों में जमीन मुहैया करवाई जाएगी। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रजापति समाज को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए आगामी 15 दिनों में दो हजार गांवों में भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद विकास एवं पंचायत विभाग एक्शन मोड में आया गया है। विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से भिवानी को छोडक़र सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर प्रजापति समाज के परिवारों को भूमि पात्रता प्रमाण-पत्र वितरित करने के निर्देश दिए हैं।

पंचायत विभाग के निदेशक की ओर से मंगलवार को जिला उपायुक्तों को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के उपलक्ष्य में 13 जुलाई रविवार को भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय जयंती समारोह में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भिवानी जिले के कुम्हार/प्रजापति समुदाय के परिवारों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए आरक्षित भूमि के संबंध में पात्रता प्रमाण-पत्र वितरित किए थे। मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा की थी कि प्रदेश के अन्य जिलों में प्रजापति समाज के परिवारों को भूमि उपलब्धता के प्रमाण-पत्र 15 दिनों के भीतर प्रदान किए जाएंगे।

सभी जिला उपायुक्त पंजाब ग्राम साझा भूमि (विनियमन) नियम, 1964 के नियम 3(4) के तहत प्रावधान के अनुसार कच्ची मिट्टी खोदने के लिए कुम्हारों के उपयोग हेतु कई गांवों में विशिष्ट खसरा संख्या वाली 5 एकड़ तक की भूमि आरक्षित/चिह्नित की गई भूमि की जानकारी उपलब्ध कराएं। इसके साथ ही सभी परिवारों को प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे। हरियाणा परिवार पहचान पत्र द्वारा उपलब्ध कराए गए पीपीपी आंकड़ों के अनुसार कुम्हार-प्रजापति समुदाय से संबंधित पहचान प्राधिकरण को 15 दिनों के भीतर जवाब दाखिल करना होगा।

पंचायत विभाग निदेशक की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि गांवों में जहां भी कुम्हारों के उपयोग के लिए चिह्नित भूमि है, वहां विशिष्ट खसरा संख्या के साथ भूमि की पहचान करें और परिवार पहचान प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराए गए कुम्हार-प्रजापति समुदाय से संबंधित परिवारों के मुखियाओं के विवरण का सत्यापन करें।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top