
लुवास में मीडिया साक्षरता पर व्याख्यान
हिसार, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु-चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
(लुवास) में पैरा वेटरनरी साइंसेज संस्थान (आईपीवीएस) की ओर से डिप्लोमा छात्रों के
लिए मीडिया साक्षरता पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। साेमवार काे हुए कार्यक्रम में लगभग 160 छात्रों
ने भाग लिया।
कार्यक्रम की विशिष्ट वक्ता मीडिया शिक्षिका डॉ. प्रज्ञा कौशिक रहीं, जो मीडिया
साक्षरता, मूल्य आधारित शिक्षा, रचनात्मक लेखन, जनसंपर्क और संचार कौशल की विशेषज्ञ
हैं। उन्होंने छात्रों को सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, साइबर धोखाधड़ी से बचाव तथा
जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने के विषय में मार्गदर्शन दिया। अपने व्याख्यान में डॉ.
कौशिक ने छात्रों को बताया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय हमेशा सावधानी
बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वाई-फाई या चार्जिंग प्वॉइंट का उपयोग करने
से बचना चाहिए, क्योंकि इससे धोखाधड़ी का खतरा बढ़ जाता है।
नौकरी की सही और विश्वसनीय
जानकारी के लिए हमेशा प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की वेबसाइट देखनी चाहिए। साथ ही,
अपने नाम पर कितने मोबाइल कनेक्शन पंजीकृत हैं, इसकी समय-समय पर जांच करनी चाहिए और
अगर कोई अनचाही या गलत सिम मिलती है तो उसकी तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए। उन्होंने छात्रों
को यह भी समझाया कि साइबर शिकायतों के लिए ‘चक्षु’ और ‘टेकसखी’ जैसे सरकारी पोर्टल का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने
कहा कि इंटरनेट पर किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले हमेशा सोच-समझकर फैसला लेना
जरूरी है।
इस अवसर पर आईपीवीएस निदेशक डॉ. पवन कुमार, डॉ. ऋचा (प्रभारी, वीएलडीडी अनुभाग),
डॉ. जतिन तथा श्रीमती मीनाक्षी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और समन्वयन उत्कृष्ट
रूप से किया गया तथा छात्रों ने इसे अत्यंत लाभकारी और ज्ञानवर्धक बताया। इस आयोजन
ने न केवल छात्रों की मीडिया साक्षरता को सुदृढ़ किया बल्कि उन्हें डिजिटल युग में
सुरक्षित और जिम्मेदार आचरण अपनाने के लिए प्रेरित भी किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
