Madhya Pradesh

प्रधानमंत्री आवास योजना : फ्लैट या प्लॉट लेने पर मिलेगा 25 लाख तक का लोन, ब्याज पर 1.80 लाख की सब्सिडी

Immage

शिवपुरी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । आज के समय में हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि उसके पास अपना खुद का एक पक्का मकान हो। यही सपना अब हकीकत में बदल रहा है प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के ज़रिए। यह योजना जनवरी 2025 से लागू की गई है जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को घर बनाने या खरीदने के लिए सरकार सब्सिडी और ऋण की सुविधा दे रही है।

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिला मुख्यालय पर सोमवार को हुई बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत ब्याज सब्सिडी योजना (ISS) घटक के तहत ईडब्ल्यूएस, एलआईजी और एमआईजी श्रेणी के परिवारों को लाभ प्रदान किया जाएगा। जिन परिवारों की वार्षिक आय क्रमशः 3 लाख, 6 लाख और 9 लाख रुपये तक है, वे इस योजना में पात्र होंगे। योजना अंतर्गत 1 अगस्त 2024 के बाद फ्लैट अथवा प्लॉट खरीदने वाले हितग्राही 25 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही ब्याज पर 1.80 लाख रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी।

अपर कलेक्टर शिवपुरी ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास योजना के ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद पात्रता अनुसार बैंक द्वारा लोन एवं सब्सिडी दिलाने की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी।

नगरीय प्रशासन विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार जिला स्तर पर शीघ्र ही बैंक अधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी तथा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को शीघ्र लाभान्वित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top