Jharkhand

प्रदीप वर्मा कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया की गवर्निंग बॉडी के सदस्य निर्वाचित

राज्यसभा संसद प्रदीप वर्मा

रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के गवर्निंग बॉडी चुनाव में जीत दर्ज की है। यह पहली बार है जब झारखंड के किसी सांसद ने इस प्रतिष्ठित क्लब की गवर्निंग बॉडी में सदस्य का पद हासिल किया है।

डॉ प्रदीप कुमार वर्मा की जीत में झारखंड के सभी वर्तमान और पूर्व सांसदों ने एकजुटता दिखाते हुए उनका समर्थन किया।

इस अवसर पर झारखंड भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अजय राय ने उन्हें बधाई देते हुए कहा, डॉ प्रदीप कुमार वर्मा का इस महत्वपूर्ण पद पर चुना जाना झारखंड के लिए गर्व का विषय है। यह न केवल राज्य की प्रतिष्ठा को बढ़ाने वाला क्षण है, बल्कि इससे झारखंड की आवाज़ को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती मिलेगी।

उल्‍लेखनीय है कि 1947 में स्थापित यह क्लब देश के सांसदों और पूर्व सांसदों के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक और राजनीतिक मंच है। इस चुनाव में कुल 1295 वोटरों ने हिस्सा लिया, जिसमें झारखंड से 23 वोटर शामिल थे और 21 ने मतदान किया। चुनाव के दौरान कई राष्ट्रीय स्तर के बड़े नेता जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मतदान में शामिल हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top