Haryana

गुरुग्राम: आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को अभी से गति दी जाए: प्रदीप दहिया

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया।

-नगर निगम गुरुग्राम आयुक्त ने ली मासिक समीक्षा बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

-बैठक में नगर निगम गुरुग्राम, नगर परिषद सोहना व पटौदी-जाटौली मंडी तथा नगर पालिका फर्रुखनगर के अधिकारी हुए शामिल

गुरुग्राम, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त एवं डीएमसी प्रदीप दहिया ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में नगर निगम गुरुग्राम के अलावा नगर परिषद सोहना व पटौदी-जाटौली मंडी तथा नगर पालिका फर्रुखनगर के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विभिन्न विकास कार्यों, स्वच्छता अभियान और नागरिक सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में निगमायुक्त ने सोहना के अधिकारियों से कहा कि वे सोहना में एक वेस्ट-टू-वंडर पार्क बनाने की दिशा में योजना तैयार करें। इससे कचरे के पुन: उपयोग के साथ-साथ शहरवासियों को आकर्षक सार्वजनिक स्थल भी उपलब्ध हो सकेगा। निगमायुक्त ने कहा कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और रोड स्वीपिंग के लिए टेंडर की तैयारी पूरी रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बेहतर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि लंबे समय तक जनता को लाभ मिले। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफाई कार्यों के बिलों की अदायगी केवल एसडब्ल्यूएम मॉनिटरिंग पोर्टल के माध्यम से ही होगी। इसके अतिरिक्त एमआरएफ सेंटर, कचरा उठान, सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट, सार्वजनिक शौचालय, फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट को बेहतर बनाए जाने पर भी बैठक में जोर दिया गया।

निगमायुक्त ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम में सहायक सफाई निरीक्षकों की संख्या 80 तक पहुंच चुकी है, जिससे सफाई, कचरा उठान और चालान कार्य तेज हुआ है। बैठक में निगमायुक्त ने कहा कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों को अभी से गति दी जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि बेहतर दस्तावेज समय पर अपलोड किए जाएं और मापदंडों के अनुसार जमीनी स्तर पर कार्य सुनिश्चित हो। रैग पिकर्स का डाटा तैयार कर उन्हें सेकेंडरी कलेक्शन प्वाइंट पर लगाया जाए। कचरा अलगाव और प्रोसेसिंग को बढ़ावा दिया जाए। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान की समीक्षा के दौरान निगमायुक्त ने कहा कि स्कूलों, मार्केट और सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता अभियान तेज किए जाएं।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top