CRIME

धौलपुर में रीट के प्रेशर में युवक प्रदीप ने की आत्महत्या

धौलपुर में रीट के प्रेशर में युवक प्रदीप ने की आत्महत्या
धौलपुर में रीट के प्रेशर में युवक प्रदीप ने की आत्महत्या
धौलपुर में रीट के प्रेशर में युवक प्रदीप ने की आत्महत्या

धौलपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । रीट का प्रेशर अब मैं सहन नहीं कर पा रहा हूं। थक चुका हूं मैं इस संघर्ष में। मां-पापा मुझे माफ करना। मैं अंतिम क्षण में आपकी सेवा नहीं कर पाया। मेरा भाई तू मेरी जान है, तू खुश रहना, जहां मन करे वहीं रहना। पूनम मैं अब तुझे भाई का प्यार नहीं दे पाऊंगा। यह अंतिम लिखावट सुसाइड नोट की है,जिसमें रीट की तैयारी कर रहे पच्चीस वर्षीय युवक प्रदीप बघेला ने अपना दर्द बयां किया है।

रीट के प्रेशर में परेशान प्रदीप को परीक्षा पास करने के बजाय अपनी जान देना शायद आसान लगा होगा। शहर के बाड़ी रोड स्थित छितरिया ताल में एक 25 वर्षीय युवक का शव मिला। ताल के किनारे पर मृतक युवक के कपड़ों में एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसके बाद मृतक युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई। पुलिस के मुताबिक छितरिया ताल में एक युवक के डूबने की सूचना पर मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची तथा गोताखोरों की मदद से मृतक व्यक्ति के शव को बाहर निकाला। छितरिया ताल के पास ही मृतक के कपड़े मिले। कपड़ों में मिले सुसाइड नोट के आधार पर मृतक की पहचान करीब 25 वर्षीय युवक प्रदीप बघेला पुत्र प्रभु दयाल बघेला निवासी गडरपुरा थाना निहालगंज धौलपुर के रूप में हुई है। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में मृतक ने अपने घर तथा अपने भाई का मोबाइल नंबर लिखा था। जिसके बाद परिजनों ने मृतक की पहचान की। मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि रीट की परीक्षा के प्रेशर को सहन नहीं कर पा रहा हूँ। सुसाइड नोट में उसने यह भी लिखा है कि वह अपने माता- पिता की अंतिम चरणों में सेवा नहीं कर पाएगा तथा भाई को जहां भी रहने खुशी से रहने की बात भी लिखी है। सुसाइड नोट में मृतक ने अपनी बहन पूनम को संबोधित करते हुए लिखा है कि वह अब पूनम को भाई का प्यार नहीं दे पाएगा। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया है। उधर,इस हादसे के बाद में गडरपुरा इलाके में परिवार सहित आसपास के क्षेत्र में मातम का माहौल है तथा लोग विधाता की करनी को कोस रहे हैं। सुसाइड नोट मिलने के बाद में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रहीं है तथा इस संबंध में जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Most Popular

To Top