
कछार (असम), 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कछार पुलिस ने एक व्यक्ति पुलक मलाकार (43) को एक फर्जी प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में पहचान कर गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपित खुद को एमबीबीएस डिग्रीधारी डॉक्टर बताकर महिलाओं का इलाज कर रहा था। जब उसके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों और डिग्री की जांच की गई, तो वे सभी फर्जी पाए गए।
इस मामले में कछार जिला मुख्यालय सिलचर सदर थाना में केस नंबर 786/25 के तहत बीएनएस की धारा 125/271/318(4)/319(2)/336(4)/340(2)/112(2) के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। पुलिस अब आरोपित के साथ जुड़े अन्य व्यक्तियों और उसके फर्जीवाड़े से जुड़ी पूरी साजिश की भी जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
