
पौड़ी गढ़वाल, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सफल एवं सुचारु संचालन के लिये मतगणना कार्मिकों को सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 190 कार्मिकों ने प्रतिभाग किया और मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया की बारीकियों को सीखा।
प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षण नोडल अधिकारी दीपक रावत ने उपस्थित कार्मिकों को मतगणना कार्य से जुड़ी उनकी जिम्मेदारियों और सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतगणना प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष हो, इसके लिये प्रत्येक कार्मिक को राज्य चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान प्रत्येक टेबल पर नियुक्त गणनाकर्मी को अपनी भूमिका स्पष्ट रूप से पता होनी चाहिये।
उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा, गोपनीयता एवं शुचिता बनाये रखना प्राथमिकता होगी। मतगणना के प्रत्येक चरण की निगरानी की जायेगी और किसी भी प्रकार की त्रुटि पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने कार्मिकों को मतपेटियों को खोलने और गणना प्रक्रिया प्रारंभ करने की विधि, प्रत्याशियों की उपस्थिति में निष्पक्ष मतगणना, मतगणना प्रपत्रों का सुरक्षित संधारण, आपत्तियों के समाधान की प्रक्रिया, अंतिम परिणामों की घोषणा और रिकॉर्डिंग सहित अन्य की जानकारी भी दी। प्रशिक्षण में जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक रणजीत सिंह नेगी, प्राचार्य डायट स्वराज सिंह तोमर आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
