
रांची, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सिख पंथ के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में शनिवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा से प्रभात फेरी के दूसरे दिन शनिवार काे भक्तिभाव से बीता।
इस दौरान सूर्य की किरणों के निकलने से पहले ही श्रद्धालु, श्रद्धापूर्वक सिर को रूमाल और दुप्पटे से ढककर गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और बडी संख्या में सत्संग सभा की फेरी में शामिल हुए।
प्रभात फेरी का सभी श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर स्वागत किया। सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभात फेरी की अगुवाई की, जबकि मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से अरदास की। प्रभात फेरी के समापन पर सत्संग सभा ने श्रद्धालुओं में चाय नाश्ते का लंगर चलाया।
मौके पर सरदार छोटू सिंह ने बताया कि सबसे पहले प्रभात फेरी सुबह 5.30 बजे पार्किंग गेट से निकलकर चंदन अरोड़ा, अर्जुन दास मिढा की गलियों से होते हुए गुरूद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर स्त्री सतसंग सभा पहुंची। यहां कमिटी के सदस्यों ने फेरी का स्वागत किया। प्रभात फेरी में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा, जसपाल मुंजाल, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, बबली दुआ सहित अन्य ने सामुहिक रूप से तेरा जोर तेरी मन टेक सदा सदा जप नानक एक….और गुरमुख अमृत पीवणा नानक सबद वीचार….जैसे शबद गायन से कालोनी की गलियों को नानकमय कर दिया।
प्रभात फेरी में मुख्य रूप से अर्जुन दास मिढा, अशोक गेरा, मोहन काठपाल,जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, आशु मिड्ढा, नवीन मिढा, रमेश तेहरी, रमेश गिरधर, राजेन्द्र मक्कड़, हरीश तेहरी, भरत गाबा, पंकज मिढ़ा सहित बडी संख्या में समाज के हर वर्ग के लोग मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar