
मीरजापुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती दाे अक्टूबर को हर्षोल्लास से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में बुधवार काे आयोजित बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी कार्यक्रम समयबद्ध और गरिमापूर्ण ढंग से संपन्न हों।
उन्होंने कहा कि नगर पालिका और पंचायतें विशेषकर मलिन बस्तियों में साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं। गांधी जी की स्वदेशी भावना का प्रचार-प्रसार गोष्ठियों के माध्यम से किया जाए। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 6:30 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी निकलेगी। इसी क्रम में भरूहना बिन्नानी कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक मैराथन दौड़ का आयोजन होगा, जिसमें एम्बुलेंस और ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्साधिकारी और क्षेत्राधिकारी सदर संभालेंगे।
सुबह 9 बजे सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों पर झंडा फहराने के साथ गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण, रघुपति राघव राजा राम एवं वैष्णव जन का सामूहिक गान होगा। इसके अतिरिक्त बथुआ स्थित गांधी घाट और बीएलजे कॉलेज परिसर में गांधी प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिला अस्पतालों में मरीजों को फल वितरण का कार्यक्रम भी रखा गया है।
दोपहर 2 बजे घंटाघर परिसर में चित्र प्रदर्शनी और स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। सभी कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी और समाज के बुद्धिजीवियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैठक में एडीएम अजय कुमार सिंह, नमामि गंगे विजेता, देवेन्द्र प्रताप सिंह, बीएसए अनिल वर्मा, डीपीओ शक्ति त्रिपाठी समेत कई अधिकारी, संभ्रांत नागरिक और मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
